Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

Best programming languages for Web Development

Best programming languages for Web Development in hindi.
वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे बेहतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज।

नमस्ते भारत जे | Namaste Bharat AJ

 

Namaste Bharat | नमस्ते भारत

Web development languages
Best language for web development in hindi
Best programming languages for Web Development in hindi
वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
web development ke liye sabse acchi programming languages
Best programming language for website development in hindi
Best programming languages for Web app Development in hindi

आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।

दोस्तों आज हम बात करेंगे “Best programming languages for Web Development 2021  | वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे बेहतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज  ” के बारे में हमारे पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के लिए बहुत से विकल्प है परन्तु आज हम उन्ही Programming Language | प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बात करेंगे जो वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे बेहतर होगी।

HTML, CSS




JavaScript

JavaScript, namaste bharat, namaste bharat aj


Web Development | वेब डेवलपमेंट के लिए Java Script (जावा स्क्रिप्ट) सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है और ये भाषा सच में web development के लिए सबसे लोकप्रिय language है। यह एक मात्र ऐसी भाषा programming language है जो आपको web applications में frontend, backend के साथ साथ मोबाइल एप्लीकेशन बनाने में सहायता करती है।

     Javascript केवल Nodejs की सहायता से किसी ब्राउज़र पर ही काम नहीं करती बल्कि इसके पास web development तथा app development के लिए बेहतरीन frameworks तथा libraries है। आप Frontend के लिए React.js तथा Angular का उपयोग कर सकते है। तथा backend के लिए Nodejs का उपयोग कर सकते है। यदि आप web development में career बनाने की सोच रहे है तो JavaScript बेहतर विकल्प है।


यह भी पढे। 


 

Python

Python, namaste bharat, namaste bharat aj


Python एक ऐसी Programming Language है जो हाल ही के वर्षों में बहुत लोकप्रिय हुई है हम इसे All rounder Programming Language भी कह सकते है। आप Python का उपयोग Web development, Data Science, Machine learning, App development, आदि के लिए उपयोग में ले सकते है। इसके पास भी JavaScript की तरह ही कई Libraries तथा Frameworks है। आप Full Stack Web development के लिए Django का उपयोग कर सकते है। तथा यदि आपको अधिक नियंत्रण चाहिए तो आप Flask का उपयोग कर सकते है।

     यदि आप Programming Language की दुनिया में नए है तो आपको Python को ही चुनना चाहिए यह आसानी से सीखी जाने वाली Programming Language है।



 

PHP

php namaste bharat aj, namaste bharat


Web development के लिए एक और सबसे अच्छा विकल्प PHP ही हो सकता है। सच कहूं तो PHP Web application बनाने के लिए सबसे अच्छी Programming Languages में से एक है यह एक गतिशील server-side scripting programming language है जो एक बहुत ही अच्छी web application बनाने में सहायक होती है। एक बात और जो आपके लिए जानना ज़रूरी है की internet पर आधी Web applications को php ने संभल रखा है। WordPress web development Software तक php से बनाया गया है। अधिकतर web developer companies, PHP को प्राथमिकता देती है।

यह भी पढे। 

HTML and CSS

html and css, namaste bharat, namaste bharat aj


वास्तव में सच ये है की किसी भी वेबसाइट को एक आकार तथा रूप देने के लिए इन Languages का उपयोग किया जाता है HTML जहाँ किसी वेबसाइट का ढांचा बनाने में सहायता करती है वहीं CSS उस ढांचे को रंग रूप देने का कार्य करती है जैसे हम दी गई तस्वीर में समझ सकते है। Web development के लिए इन दोनों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। इन दोनों भाषों की सबसे अच्छी बात ये है की आप इन् भाषाओँ को कुछ ही सप्ताह में सीख सकते है।

html and css, namaste bharat, namaste bharat aj


आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste BharatAJ | नमस्ते भारत ए जे  पर आने के लिए।



और भी वैज्ञानिक तथ्यों को जानने के लिए विज्ञान पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।


                                             Bollywood Namaste Bharat AJ
                                            Financial Namaste Bharat AJ 
                                            Politics Namaste Bharat AJ 


 

 

 

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu