1. मस्तिष्क का केवल
10% उपयोग या उससे कम।
2. जमीन पर गिरी
वस्तुओं को 5 सेकंड में उठा लेने से कीटाणु उसमे नहीं जाते।
3. प्रत्येक दिन सेब खाने से बीमार नहीं पढ़ते है। ( An apple a day keeps the doctor away
)
4. एक ही जगह दो बार
बिजली नहीं गिरती।
5. कुत्ते और बिल्ली colorblind होते है।
आप सभी का एक बार
फिर स्वागत है Nmaster
Bharat AJ (नमस्ते भारत ए जे)
पर।
हम सभी को पता है की
इस दुनिया कई मिथक माने जाते है। जो सच नहीं होते परन्तु एक अच्छी खासी जनसंख्याँ
उन्हें बिना तथ्यों के सच मानती है। हमें लगता है की मिथक केवल अध्यात्म की बातों
में पाए जाते है तथा कुछ क्षेत्रीय अंधविश्वास ही झूठे होते है। जैसे बिल्ली का
रास्ता काटना (सबसे लोकप्रिय) परन्तु ऐसा विज्ञान की दुनिया में भी पाया गया है की
लोग कुछ मिथक को वैज्ञानिक तथ्यों के रूप में स्वीकारते है जबकि वह केवल एक झूठी
कल्पना होती है।
आज
हम Namaste Bharat AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर कुछ विज्ञान के मिथक की
बात करेंगे।
यह बात सही है की हम हमारे मस्तिष्क को पूर्ण
रूप से समझ नहीं पाए है क्योंकि यह हमारे शरीर की सबसे जटिल संरचना है। तथा हम अभी
इसके कार्य करने के तरीकों को समझ रहे है परन्तु यह कहना बिलकुल गलत है की हम
हमारे मस्तिष्क का केवल कुछ प्रतिशत हिस्सा ही काम में लेते है प्रत्येक व्यक्ति
अपने मस्तिष्क का पूर्ण हिस्सा काम में लेता है। यहाँ तक की हमारे सोते समय भी
हमारा मस्तिष्क अपना काम उतनी ही दिलचस्पी से कर रहा होता है।
यह भी पढ़े। “10 Intresting facts About Human
Brain”
यह केवल एक मिथ है
की 5 सेकंड या उससे पहले वस्तु को जमीन से उठा लेने पर उसमे कीटाणु प्रवेश नहीं
करते या उससे नहीं चिपकते अगर किसी स्थान पर कोई कीटाणु मौजूद है तो किसी वस्तु के
संपर्क में आने पर वह उस वस्तु में प्रवेश कर सकता है।
यह अंग्रेजी की
कहावत आपने भी कहीं ना कहीं सुनी होगी “An apples a day keeps the doctor away” सेब में विटामिन सी तथा फाइबर प्रचुर मात्र में
पाए जाते है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है
परन्तु हमारे शरीर को केवल इन्हीं पौषक तत्वों की आवश्यकता नहीं होती। तथा अगर कोई
बेक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर चूका है तो आपको कुछ समय के लिए उसका असर दिख
सकता है भले ही आप सेब खाए या ना खाए।
वैसे सेब खाना हमारे शारीर के लिए अत्यधिक
फायदेमंद है यह हमारे शारीर में रक्त की कमी को दूर करता है तथा हमारी प्रतिरोधक
क्षमता को भी बढाता है।
यह भी पढ़े।
यह मिथक भी अत्यधिक
लोकप्रिय है की आकाशीय बिजली (Lightning) किसी स्थान पर एक से
ज्यादा बार नहीं गिरती। आकाशीय बिजली किसी एक स्थान पर दो या उससे अधिक बार कभी भी
गिर सकती है। परन्तु आकाशीय बिजली कुछ विशेष जगहों पर अत्यधिक गिरती है जैसे पेड़,
लोहा, चमकीला स्थान या कोई सुचालक धातु।
आपने भी यह सुना होगा की कुत्ते और बिल्ली colorblind होते है जबकि ऐसा कुछ नहीं है कुत्ते और बिल्ली
दोनों नीले और हरे रंग को देख पाते है। उनकी आँखों में प्रकाश संवेदी कोशिकाएं
अधिक पाई जाती है इसलिए वे अँधेरे में भी किसी मनुष्य से बेहतर देख पाते है।
आपका बहुत बहुत
धन्यवाद Namaste BharatAJ पर आने के लिए।
और भी वैज्ञानिक
तथ्यों को जानने के लिए विज्ञान पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ