Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

UPI payment transaction offline

 UPI payment transaction offline कैसे करें | बिना इंटरनेट के UPI से पेमेंट करें | UPI क्या है?




हम जानेंगे। 
  • UPI क्या है?
  • क्या UPI से पेमेंट करना सुरक्षित है?
  • बिना इंटरनेट के UPI से पेमेंट कैसे करें?
  • *99# काम नहीं कर रहा। 

आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।

नोटबंदी के बाद online transaction में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई । UPI के आने के बाद तो यह और आसान हो गया अब तो यह आम बात हो चुकी है की आप किसी भी दुकान पर जाएँ या किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ राशि ट्रांसफर करनी है तो सीधे अपने मोबाईल से कर सकते है।

पर क्या आप जानते है की आप UPI payment transfer offline अर्थात बिना इंटरनेट के भी कर सकते है । आइए जानते है कैसे?

यह भी पढ़े। 

नया मोबाईल लेने से पहले ये बातें रखे ध्यान। 

UPI क्या है तथा क्या UPI सुरक्षित है?

UPI (Unified Payments Interface) एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे आप किसी भी व्यक्ति को अपने फोन की सहायता से पेमेंट कर सकते है इसके लिए आपको उसके खाते का विवरण दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है क्योंकि यह NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा जारी किया गया है। 

Offline UPI payment transfer

  • ·        UPI se offline payment करने के लिए सबसे पहले आपको *99# डायल करना है ।
  • ·        उसके बाद अपनी भाषा चुन सकते है।
  • ·        इसके बाद आप अपना बैंक चुने जिससे आपको ट्रैन्सैक्शन करना है यह आपको आपके सभी बैंकों की एक सूची बताएगा।
  • ·        अब अपने बैंक के डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक तथा उसकी समाप्ति तिथि दर्ज करे।
  • ·        अब आप ऑफलाइन UPI पेमेंट कर सकते है।

यह सुविधा हिन्दी तथा अंग्रेजी सहित 13 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है।

 

*99# doesn't work in my network | *99# मेरे नेटवर्क में काम नहीं कर रहा । 

फिलहाल यह सुविधा LTE नेटवर्क में उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा उन्हीं नेटवर्क में कामगार है जो LTE के अलावा भी सुविधा देते है।  इसलिए JIO में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है । 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद NBAJ  पर आने के लिए।

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu