Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

Windows keyboard shortcut keys 2021

विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट कीस
Windows keyboard shortcut keys 2021

 आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।

आज हम windows xp, windows7 तथा windows 10 की shortcut keys के बारे में जानेंगे हम जब कंप्युटर पर किसी भी प्रकार का कार्य करते है तो हम बार-बार माउस का उपयोग करते है इसमे काम के समय में हल्की सी देरी होती है और अगर कार्य अधिक लंबी अवधि का है तो समय में बहुत अधिक फर्क पड़ता है ।

     अगर आप माउस के स्थान पर विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट कीस का उपयोग करते है तो आपका बहुत समय बच सकता है । आइए जानते उन विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट कीस ।

आज हम जानेगे ।

शॉर्टकट कीस क्या है?
प्रोग्राम क्लोज करने का शॉर्टकट क्या होता है?
पेस्ट कमांड की शॉर्टकट की कौन सी है?
कीबोर्ड की शॉर्टकट कीस

 

window keyboard shortcut keys


शॉर्टकट कीस क्या है?

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में कीबोर्ड के द्वारा बिना माउस के कार्य करने के लिए शॉर्टकट कीस दी जाती है जैसे विंडो में कॉपी करने के लिए आप किसी भी फाइल को सिलेक्ट करके कीबोर्ड में ctrl + C दबाते हो तो वो फाइल कॉपी हो जाएगी तथा उसे पेस्ट करने के लिए आप ctrl + V का उपयोग कर सकते हो ।


यह भी पढ़े। 

Best programming languages for Web Development 2021


विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट कीस

आप सभी कीबोर्ड द्वारा कॉपी तथा पेस्ट करना जान चुके है परंतु ये एक साधारण शॉर्टकट कीस मानी जाती है जिन्हे अधिकतर कंप्युटर पर कार्य करने वाले जानते है अब हम जानते है थोड़ी असाधारण विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट कीस को ।

window keyboard shortcut keys



 

रन कमांड खोलने के लिए विंडो कीबोर्ड शॉर्टकट की (shortcut key to open run command)

Run कमांड को खोलने के लिए आपको विंडो में window key दबाना होगा ।

विंडो मिनीमाइज़ करने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to minimize a window)

किसी भी विंडो को मिनीमाइज़ करने के लिए window key  + M का उपयोग करे ।

किसी भी फाइल को पर्मानेंटली डिलीट करने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to delete an item permanently)

किसी भी फाइल को पर्मानेंटली डिलीट करने के लिए shift + delete का उपयोग किया जाता है

माय कंप्युटर या फाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to open my computer or file explorer)    

माय कंप्युटर या फाइल एक्सप्लोरर खोलने के लिए window key + E का उपयोग करे ।

किसी भी प्रोग्राम को बंद करने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to close program)

किसी भी प्रोग्राम को बंद करने के लिए alt + F4 का उपयोग करे ।

किसी भी फाइल का नाम बदलने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to rename a file)

किसी भी फाइल का नाम बदलने के लिए F2 का उपयोग करे ।

रिफ्रेश करने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to refresh)

रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग करें ।

सर्च कमांड खोलने के लिए शॉर्टकट की (shortcut key to open search command)

सर्च कमांड खोलने के लिए F3 का उपयोग करे ।

यह भी पढ़े। 

Best programming languages for Web Development 2021

अन्य शॉर्टकट की (Other shortcut keys)

Ctrl + C  चुने हुए आइटम या फाइल को कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की
Ctrl + X  चुने हुए आइटम या फाइल को कट करने के लिए शॉर्टकट की
Ctrl + V  किसी भी आइटम को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + A  सभी कंटेन्ट को सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Z  एक्शन को अन डू करने के लिए
Ctrl + Y  एक्शन को री डू करने के लिए
Ctrl + D  चुने हुए आइटम को डिलीट करने के लिए


आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste BharatAJ | नमस्ते भारत ए जे  पर आने के लिए।

और भी वैज्ञानिक तथ्यों को जानने के लिए tech पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।


                                             Bollywood Namaste Bharat AJ
                                            Financial Namaste Bharat AJ 
                                            Politics Namaste Bharat AJ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu