आपका फिर से बहुत-बहुत स्वागत है Namaste Bharat AJ पर।
आज के समय में हमारी तकनीक बहुत अधिक उन्नत हो गई
है। हम हर जटिल काम बड़े आसानी से मशीनों के द्वारा कर लेते है। पहले जहां हमें चिट्ठी
लिखकर किसी को संदेश भेजने पड़ते थे इसमें कहीं दिन या हफ्ते लग जाते थे। आज वहीं ये
काम SMS या E-mails के
द्वारा कुछ सेकंड में कर लेते है और संदेश भी सेकंड भर में सामने वाले व्यक्ति को प्राप्त
हो जाता है। उसी प्रकार पहले ऑॅडियों कॉलिंग भी बड़ी बात लगती थी और मुश्किल से हो
पाती थी और आज वीडियो कॉलिंग भी आम बात हो गई है। पहले जहां एक फोन होता था जो घर
में एक जगह पर ही उपयोग किया जा सकता था वहीं आज मोबाइल हम कहीं भी ले जाकर उसे
इस्तेमाल कर सकते है।
आज से 15 साल पहले मोबाइल केवल किसी दूर बैठे परिचित से बात करने के
लिए इस्तेमाल किया जाता था या हम SMS के जरिए किसी को एक
छोटा संदेश भेज पाते थे। पर आज वही मोबाइल Smartphones बन चुके है। जिसे हम कॉल करने या SMS भेजने के साथ – साथ फोटो लेने, विडियो/ऑडियो
रिकॉर्डिंग करने, इंटरनेट चलाने तथा
और भी बहुत काम करने के लिए उपयोग में लेते है।
Namaste Bharat AJ के Category section पर जाकर आप अपने रूचि के हिसाब से Article पढ़ सकते है।
बहुत से लोगों को लगता है कि दुनिया का पहला
स्मार्ट फोन Apple
कंपनी ने i phone के नाम से लॉन्च किया था पर यह सच नहीं है वास्तव
में दुनिया का पहला स्मार्टफोन IBM ने 1992 में बना
लिया था जिसे उन्होंने 1994 में बेचने के लिए बाजार में उतारा। इस फोन का नाम Simon Personal
Communicator (SPC) था। यह एक touchscreen smartphone था। जो mails भेज सकता था तथा उन्हें प्राप्त भी कर सकता था। इसमें
calendar, address
book तथा और भी कई features थे। इसके बाद 2007 में apple ने i phone लॉन्च
कर दिया। जो अभी तक लोगों की पसंद बना हुआ है।
Namaste Bharat AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर
यह भी पढ़े "Top 10 Sci Fi Movies"
हम जानेंगे की हमें नया smartphone लेने से पहले क्या ध्यान में रखना चाहिए। जब हम
कोई नया फोन लेने ले लिए सोचते है तो हमारे दिमाग में बहुत से Phones घूमने लगा जाते है क्योंकि आज कल हजारों companies smartphones manufacture
कर रही है इसलिए सबसे पहले आपको अपने उपयोग के
तरीके के बारे में सोचना चाहिए कि आपको smartphone में
सबसे अधिक क्या पसंद है। अगर आप फोन में अच्छे Game खेलते है तो आपको फोन के processor तथा Ram के बारे
में ज्यादा सोचना चाहिए अगर आप अधिक Game नहीं
खेलते केवल सामान्य Game खेलते है तो आपके फोन में एक सामान्य Processor चल जाएगा परन्तु आप फोन से फोटो लेने के शौकीन है
तो आपको फोन के camera की quality पर अधिक फोकस करना चाहिए। तथा फोन लेने से पहले आपको
अलग-अलग smartphones में comparison कर लेना
चाहिए। इन सबके साथ आपको अपना Budget भी पहले
ही तय कर लेना चाहिए। अब हम जानते है कि फोन के अलग-अलग Parts क्या और कैसे काम करते है।
ज्यादातर लोगों का यह मानना होता है कि फोन का
कैमरा जितना अधिक मेगापिक्सल वाला होगा उतना ही अच्छा होगा मगर यह सच नहीं है।
मेगापिक्सल किसी भी कैमरे की गुणवत्ता को प्रदर्शित नहीं कर सकता मेगापिक्सल से बस
यह पता चलता है कि कैमरे के द्वारा ली गई तस्वीर में कितने पिक्सल्स है।
अगर आपको अच्छे कैमरे वाला फोन लेना है तो आपको उसके Aperture पर ध्यान देना चाहिए। मान लेते है की एक फोन में 18
megapixels वाला कैमरा है तथा इसका Aperture f/2.2 है। तथा एक 12 megapixels का कैमरा है तथा इसका Aperture f/ 1.8 है तो 12 megapixels वाले कैमरे से अधिक अच्छी फोटो आएगी।
इसके अलावा कैमरे का सेंसर भी चेक कर ले यह जितना अच्छे से काम करेगा
फोटो उतनी है अच्छी आएगी। फोन में flash को भी
चेक कर लेना चाहिए वैसे हर फोन में आजकल फ़्लैश की सुविधा मिल जाती है।
फोन में कैमरे अच्छे से काम काम करे उसके लिए फोन में कैमरे के लिए दिए गए फीचर्स भी चेक कर लेने चाहिए। तथा कैमरे के डिजिटल ज़ूम को ना देखकर इसके ऑप्टिकल जूम को देखना चाहिए।
Processor को आप फोन का दिमाग कह सकते है यह जितनी अच्छी
क्वालिटी का होगा आपका फोन उतना ही अच्छा काम करेगा। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से
बनी चिप होती है। एंड्रॉयड में किसी भी processor को उसके
कोर के आधार पर समझा जाता है इसमें जितने कोर होंगे उतना ही अच्छा processor होगा इसे समझने के लिए मान लेते है की आप किसी
फोन में मल्टीटास्किंग कर रहे है और उसमें केवल एक ही कोर है तो उसे काम करने में
कठिनाई होगी क्योंकि वह अकेले ही सारे काम कर रही है मगर उसमें एक कोर और लगा दिया
जाए तो उनका काम आधा-आधा बंट जाएगा और Processor तेज़ी
से काम करेगा।
Processor में कोर
के अलावा उसकी generation
पर भी ध्यान देना चाहिए जितना नया प्रोसेसर होगा
वह उतना ही एडवांस होगा और उतना ही तेज काम करेगा। जैसे कि snapdragon 835 से snapdragon 855 बेहतर है।
स्मार्टफोन में Ram का भी बहुत अधिक महत्व है। Ram फोन में सक्रिय कार्यों की Files को स्टोर करने का काम करती है जिन्हे हम cache कहते है। यह काम हम हमारी rom के द्वारा नहीं करवा सकते क्योंकि rom की डाटा रखने की गति Ram की तुलना में बहुत कम होती है। इस प्रकार Ram फोन के चलने की गति को बढ़ाने में सहायक होती है।
जितनी ज्यादा ram
उतना तेज फोन। परन्तु ram का स्टोरेज क्षमता को processor को ध्यान में रखकर बढ़ाया जाता है।
Rom मोबाइल की storage क्षमता है। Rom को Internal Storage भी कहा जाता है। रोम से मतलब है कि आप अपने फोन
में कितना डाटा save कर सकते है। इसमें
से आप Data
delete कर सकते है तथा नया Data
डाल सकते है। आज कल 8GB से लेकर 1TB तक की Rom वाले मोबाइल
मार्केट में है। मगर अभी आपको कम से कम 32GB Rom वाले smartphone लेने
चाहिए।
1.
फोन को
खरीदने से पहले उसके ग्लास तथा डिस्प्ले की गुणवत्ता को भी देख ले अगर उसी Price में किसी अन्य फोन में डिस्प्ले
ज्यादा अच्छी है तो उसे ले।
2.
नया फोन
लेने से पहले फोन कि बॉडी की मजबूती को भी एक बार देख ले हो सके तो मेटल बॉडी वाला
फोन ही ले।
3.
पहले ये
भी पता कर ले की जो फोन आप ले रहे है उस फोन कि सर्विस केसी है। अगर कंपनी सर्विस
अच्छी नहीं देती तो उस कंपनी का फोन लेने के बाद आपको परेशानी हो सकती है।
4.
Company द्वारा
समय-समय पर आपके smartphone के लिए update दिया जाना चाहिए।
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ