आपका एक बार फिर
स्वागत है Namaste Bharat
AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर।
केंद्र सरकार ने हाल
ही में 118 विदेशी एप्स पर बन लगे है जिनमे भारत में बहुत ही लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है। इसके कारण भारत के प्लेयर्स PUBG जैसा एक्शन गेम खोज रहे है।
चीन के रवैये को देखकर भारत सरकार ने जनता
की डिजिटल सुरक्षा को देखकर 29 जून को 59 चीनी एप्स पर प्रतिबन्ध लगाया था उसके
बाद 27 जुलाई को 47 एप्स तथा अब 2 सितम्बर को 118 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया।
बॉलीवुड के खिलाडी
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये ये ऐलान कर दिया की वे PUBG के विकल्प के लिए एक गेम launch करने जा रहे है
जिसका नाम FAU-G
(FEARLESS AND UNITED GUARDS) होगा।
तथा यह गेम पूर्ण स्वदेशी होगा।
यह भी पढ़े। PUBG in hindi
अक्षय कुमार ने अपने एक ट्विट में कहा है।
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर आन्दोलन का समर्थन करते हुए एक एक्शन गेम FEARLESS AND UNITED GUARDS (FAU-G) लांच करने पर गर्व है। मनोरंजन के अलावा खिलाडी हमारे सैनिको के बलिदान के बारे में भी जानेगे। तथा इसकी कमाई का 20% हिस्सा Bharat Ke Veer ट्रस्ट को दान किया जाएगा।"
फ़िलहाल तो इस गेम की
ज्यादा जानकारी नहीं परन्तु ऐसा माना जा रहा है की यह गेम भी PUBG की तरह ही multiplayer गेम होगा।
चूंकि तह गेम पूर्णतः स्वदेशी है इसलिए इसके लिए लिए सकारात्मक विचार आ रहे है क्योंकि
अभी भारत सरकार के साथ-साथ भारतवासी भी चीन के उत्पादों का बहिष्कार करना चाह रहे
है भले वे उत्पाद ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।
यह भी पढ़े। Science Myth In hindi
आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste Bharat AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर आने के लिए और भी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये। तथा कोई सुझाव देने के लिए Contact Us पर Click करिए।
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
1 टिप्पणियाँ
Sahi hai 😍🤗🚩
जवाब देंहटाएं