Youtube vs Tiktok के समय
से Chinese app को boycott करने की
बातें कही जा रही थी। और tiktok को तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा Tiktok की
रेटिंग पहले 4.3 थी मगर जब भारतीयों ने अपनी संगठन शक्ति दिखाई तो
इसकी रेटिंग 1.2 हो गयी। वैसे अब समय आ गया है हमें यह शक्ति
दुबारा दिखाने का उन लोगों को जो अपने आप को Bollywood का
भगवान समझते है मैं नाम नहीं लूँगा पर इतना तो आप खुद समझ जाओगे। Sushant Singh Rajput के साथ
जो हुआ उसके बाद इन कथित Godfathers
को सबक सिखाना आवश्यक हो गया है। वैसे हमें अब Topic से नहीं भटकना चाहिए इसके बारे में हम किसी और
पोस्ट में बात कर लेंगे।
ये सब हो ही रहा था की
चीन ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी LAC पर हमारे जवानों को
बेवजह परेशान किया। “ये एक संवेदनशील खबर है इसे आप किसी News Article पर पढियेगा।“ चीन ने जो भी किया बहुत गलत किया
क्योंकि उसे तो हमारे भारत की तरफ देखने तक का अधिकार नहीं है। उसके बाद हमारे
भारत देश की जनता ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की मुहिम छेड़ दी। जिसमे हमें
किसी भी चीनी सामान को खरीदना नहीं है। और ना ही किसी भी Chinese App का इस्तेमाल करना है। ये बहुत अच्छी बात है
क्योंकि चीन के लिए पूरे विश्व में सबसे बड़ा बाजार भारत देश है। और अगर सच में
यहाँ के लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार कर दिया तो चीन की कमर टूट जाएगी।
इन्ही सब वजहों से भारत
में Chinese App को बड़ी संख्या में uninstall किया जा रहा है। और Google Play Store में
जाकर लोग Chinese App की रेटिंग गिराने में लगे हुए है। इन्ही सब
कारणों की वजह से मेरे दो अच्छे मित्रों ने मुझसे सवाल किया की PUBG भी Chinese Game है
क्या? इसलिए अब जानते है PUBG
के बारे में।
Player Unknown’s Battlegrounds (PUBG) एक ऑनलाइन multiplayer battel royale game है। यह
PUBG Corporation द्वारा निर्मित है जो की दक्षिण कोरिया की कंपनी Bluehole की एक सहायक कंपनी है। इस गेम को Brendan Greene द्वारा निर्मित किया गया है। Brendan Greene, PUBG Corporation के 2 directors में से एक है दुसरे डायरेक्टर का
नाम Jang Tae Seok है। इस
गेम के प्रोडूसर Kim
Chang Han है।
यह भी पढ़े।
Yalgaar, New Video of carry minati
चूंकि यह एक multiplayer
गेम है इसलिए इस गेम में 100
खिलाडी एक साथ भाग लेते है, हमें एक एरोप्लेन की सहायता
से एक द्वीप पर लैंड कराया जाता है जहां पर हमें हथियार मिलते है जिनका प्रयोग
करके हमें अपने विरुद्ध खिलाडियों को मारना होता है यहाँ हमें जीप, कार, बोट, मोटरसाइकिल
तथा बगी दी जाती है जिनसे हम पूरे द्वीप में सैर कर सकते है। इसमें एक Blue Zone होता है जो हमारी पॉवर को कम करता जाता है इसलिए
हमें हमेशा Safe Zone में रहना होता है और Safe Zone छोटा होता रहता है अंत में जो खिलाडी जिंदा बचता
है वो इस गेम का विजेता होता है। इसमें अलग-अलग Map है
जिनमे आप खेल सकते है तथा खेलने के लिए 3 विकल्प है, Solo (अकेले), Duo(दो लोग), Squad(चार लोग) । इसके इन्ही मज़ेदार विकल्पों के कारण यह
गेम पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा और बहुत कम समय में पोपुलर हुआ है।
PUBG game का beta version, Microsoft windows के लिए मार्च 2017 में
उतारा गया। और इसका full
version दिसम्बर 2017 में launch किया
गया। इसके बाद इस गेम को Microsoft
के Xbox के लिए भी launch कर
दिया गया। इसके बाद इसे करीब 1 साल बाद mobile के लिए android तथा ios पर भी launch कर दिया
गया।
2019 तक PUBG PC version की 6 करोड़ कॉपियां बिक
चुकी है। तथा PUBG Mobile
के 60 करोड़ Downloads हो चुके है।
अब हम हमारे असली मुद्दे पर आते है जिसके लिए हमने ये post लिखी है। क्या PUBG game चाइना
का है? हमने Intro में पढ़ा की ये गेम BLUEHOLE company का है और ये कंपनी दक्षिण कोरिया की है इससे यह
साबित होता है की यह गेम चाइनीस नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया का है।
परन्तु रुकिए जब हम PUBG, मोबाइल
में run करते है तो हमें एक कम्पनी का नाम दिखाई देता है “Tencent” और जब हम इसे गूगल में सर्च करते है तो गूगल हमें
एक English वाक्य “Tencent is a Chinese company.” दिखाता है। तो इसका मतलब PUBG एक चाइनीस गेम है? जी नहीं।
बहुत ज्यादा confusion है। कभी ये चाइनीस गेम है कभी नहीं है तो यह है
कहाँ का है। वास्तव में जब PUBG पूरी दुनिया के बाजार में धूम मचा रहा था तब इसे
चीन के बाजार में भी अपनी पहुंच बनानी थी। और सब जानते है की किसी भी बाहरी कंपनी का
चीन के बाजार में उतरना बहुत मुश्किल है। इसलिए PUBG Corporation ने Tencent (जो की चाइना की ही कंपनी है।) से हाथ मिलाया और
चाइना में भी इसे launch किया। वहां भी इस गेम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन
किया ये देखकर Tencent ने इसकी कॉपी कर इसे मोबाइल के लिए भी develop कर दिया और इसे PUBG mobile का नाम दिया। PUBG
mobile पहले सिर्फ चाइना
में ही launch किया गया था परन्तु इसकी सफलता को देखकर Tencent ने इसे पूरे विश्व में launch कर दिया हालाँकि
इसे बाद में चाइना सरकार ने चाइना में बैन कर दिया। PUBG mobile को Tencent ने Lightspeed & Quantum Studio (Tencent का स्टूडियो) की मदद
से चाइना में ही Develop किया। इन सब तथ्यों को जानकर हम यह बात कह सकते
है की PUBG, PUBG corporation
का है। तथा PUBG mobile Tencent की देन
है तथा इससे Tencent तथा BLUEHOLE दोनों की कमाई होती है। क्योंकि यह Concept tencent का नहीं है तथा इसके राइट्स भी पूरी दुनिया के लिए BLUEHOLE के पास
है।
इसलिए PUBG चाइना का गेम नहीं है, परन्तु PUBG mobile शुद्ध चाइना का गेम है क्योंकि इसको बनाया भी
चाइना में ही गया है। जब आप इस गेम पर कोई Advertise देखते
हो या इस पर कोई भी खरीददारी करते हो तो पैसा चाइना को भी जाता है।
· PUBG को बनाए वाले व्यक्ति Brendan Greene आयरलैंड के है।
· प्राचीन यूरोप में जब कोई गेम जीता जाता था तो
वहां जीते गए पैसो से Chicken
ख़रीदा जाता था और उसे Dinner में खाया जाता था वही से Winner Winner Chicken Dinner लिया गया है।
· PUBG गेम में Erangel map का नाम Brendan ने अपनी
बेटी के नाम पर रखा है।
· Brendan PUBG से पहले ARMA 3 तथा KING OF THE HILL
गेम के लिए भी काम कर चुके है।
· PUBG हर दिन 40 करोड़ लोगो द्वारा खेला जाता है।
· PUBG गेम बनाने का विचार जापान की मूवी Battle Royal से आया था।
· PUBG mobile बिलकुल मुफ्त है मगर PUBG PC के लिए
आपको 1300 रुपये खर्च करने होंगे।
· PUBG के launch होने के अन्दर 20 लाख कॉपियां बिक
गयी थी जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
From Namaste Bharat AJ
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
1 टिप्पणियाँ
Nice article
जवाब देंहटाएं