आप पढ़ रहे है Namaste bharat AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर poem in hindi में poem (कविता)
खुदा तेरी रहमत से मुझे मिली मेरी मुहब्बत है।
Khuda teri
rehmat se mujhe mili meri mohabbat hai.
JAY SHREE GANESH
जय श्री गणेश
ना की इबादत तेरी ना याद किया कभी तुझे,
पर हर बार उठाया तूने सँभाला मुझे,
अब मानता हूँ क्यों आगे मैं, सब पीछे ये सब तेरी
मेहनत है,
खुदा तेरी रहमत से मुझे मिली मेरी मुहब्बत है।
तूने सोचा हमेशा मेरे बारे में,
मैंने ना याद किया हकीकत और सपनों में,
तू ही है यार मेरा तू ही है प्यार मेरा, तू ही है
इश्क और इबादत है,
खुदा तेरी रहमत से मुझे मिली मेरी मुहब्बत है।
मैं जान गया तुझे अब तुझसे ही मैं पूरा हूँ,
तेरे बिना मेरी रूह के साथ भी मैं अधूरा हूँ,
तेरे बिना लज़ीज़ खाना कुछ नहीं तेरे साथ सूखी रोटी
एक दावत है,
खुदा तेरी रहमत से मुझे मिली मेरी मुहब्बत है।
गलतीयाँ करता हूँ रोज़, तू नज़र-अंदाज़ करता है,
देता नहीं सज़ा सीख दे देता है,
खुदा यही तेरी खुदाई और मुझपे तेरी इनायत है,
खुदा तेरी रहमत से मुझे मिली मेरी मुहब्बत है।
-जिग्नेश
यह भी पढ़े Poem In Hindi में।
आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद Namaste Bharat
AJ (नमस्ते भारत ए जे) पर आने के लिए।
“आपको तथा आपके परिवार को श्री गणेश चतुर्थी की
हार्दिक शुभकामनाएं”
हमसे संपर्क करने के लिए Contact Us पर क्लिक करें।
धन्यवाद
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
2 टिप्पणियाँ
Bahut acchi or dil ko chhune wali he..👍
जवाब देंहटाएं❤❤❤
जवाब देंहटाएं