अकेला आया था धरती पर,
संघर्ष करना है अकेले,
अकेला जब मर सकता हूं,
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
सपने भी खूब है आंखों में,
ताकत बची है अभी हाथो में,
सोता नहीं दिन में, रातों में जगता हूं,
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
कांटे किसके नहीं होते राहों में,
दर्द तो होता ही है घावों में,
सहा है दर्द और सह सकता हूं,
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
पता ही तो बता सकते है लोग,
मंजिल दूर से ही दिखा सकते है लोग,
सही रास्ता चुनना है मुझे, चुन सकता हूं,
पता चलता है इस बात से,
के अकेला भी चल सकता हूं।
कौन नहीं चाहता आगे बढ़ना,
मैं भी चाहता हूं विरोधियों से लड़ना,
कोशिश करूं तो अकेले लड़ सकता हूं,
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
दो हाथ दिए, दो पैर दिए,
एक दिमाग दिया दो नैर दिए,
उसका शुक्रिया अदा कर सकता हूं
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
घमंड ना करे बड़े वो लोग जहां में,
मिट गए अच्छे अच्छे अब कहां है,
बिना उनके भी कुछ मैं बन सकता हूं,
पता चलता है इस बात से
के अकेला भी चल सकता हूं।
10 टिप्पणियाँ
Nice yar
जवाब देंहटाएंThanks, if you don't mind who's this?
हटाएंWeri nice . Sahi kha jindaki ki ladhi mh kohi sath nhi de tha. Menh bi sucha tha merh apna shath de ga .magar time aa nh par wo bi hath chaud deta h.
जवाब देंहटाएंAti sundra
जवाब देंहटाएंBoht khub sir bilkul shi kha apne hum akele bhi chala skte he bina kisi ki help ke bilkul shi kha....you are good
जवाब देंहटाएंDhanyawad
हटाएंBahut khoob
जवाब देंहटाएंBahut shandar
जवाब देंहटाएंThanks to shopping with us.
हटाएंNamaste Bharat AJ तथा Sai Collection की तरफ से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।
very nice so good boy
जवाब देंहटाएं