Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

Disease, Strange Diseases, Dancing Plague, Alien hand syndrome

 

Disease, Strange Diseases,
Dancing Plague in hindi, Alien hand syndrome in hindi.
Namaste Bharat AJ
बीमारी, अजीब बीमारियां।
नमस्ते भारत ए जे
Corona Case,  कोरोना आंकड़े

Dancing Plague in hindi
Alien hand syndrome in hindi
Strange diseases in hindi


परिचय

आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ (नमस्ते भारत एजे) पर।

आज हम कुछ Disease, बीमारी के बारे में पढ़ेंगे। जो बहुत अजीब है। Strange Diseases, अजीब बीमारियां।

इस दुनिया में अलग अलग प्रकार के जीव रहते है। जिनका अलग अलग आकार, रहन सहन तथा उम्र होती है। ऐसे ही इनकी बीमारियां भी समान नहीं होती क्योंकि प्रत्येक प्रजाति का आंतरिक हिस्सा भिन्न भिन्न होता है।

     परन्तु आज हम केवल मानव की बीमारियों की बात करेंगे। अभी के समय में Covid-19 मानव जाति के लिए परेशानी बना हुआ है क्योंंकि ये एक संक्रमित रोग है जिसके कारण ये मानव से मानव को हो रहा है तथा यह कुछ मामलों में जानलेवा भी है। आज के समय में दुनिया में corona के मामले 20 लाख 78 हज़ार है जो बढ़ते का रहे है तथा लगभग 7 लाख 34 हज़ार के आस पास मौते corona के कारण हो चुकी है। हालांकि इससे हमारा शरीर लड़ पा रहा है तथा स्वस्थ हो रहा है। आइए हम हमारे भारत देश के आंकड़े देखते है।

आप पढ़ रहे है Namaste Bharat AJ  नमस्ते भारत ए जे

यह भी पढ़े।

Human Psychology In Hindi

 

 

यह आंकड़े केवल 10 अगस्त रात 8:30 बजे तक के है।

अब आते है आज के विषय पर। आज हम दो strange Diseases अजीब बीमारियों के बारे में पढ़ेंगे। जो मनुष्य के साथ ऐसा कुछ करती है कि मनुष्य अजीब हरकतें करने लग जाता है।

1Dancing Plague in hindi (डांसिंग प्लेग)


यह एक बीमारी है जिसमें बीमार व्यक्ति बिना कारण तथा बिना रुके नाचना शुरू कर देता है। यह बीमारी France में उत्पन्न हुई थी। बात 1518 की है, फ्रांस में स्ट्रॉसबर्ग एक स्थान है जहां एक लड़की रहती थी जिसका नाम फ्राऊ ट्रॉफी था, एक दिन अचानक उसके पैर नाचने के लिए हिलने लगे और थोड़ी देर बाद वह नाचने लगी। उसके कुछ समय बाद वह बहुत तेज़ी से नाचने लगी तथा नाचते-नाचते वह अपने घर के बाहर आ गई और लगातार नाचने लग गई।

     फ्राऊ ट्रॉफी को सड़क पर मौजूद लोग पागल समझने लगे तथा कुछ लोगों को लगा कि उसे मिर्गी आ गई है। इन सब बातों को सुनकर उसके रिश्तेदार तथा कुछ लोग उसे समझाने आए परन्तु वे भी फ्राऊ ट्रॉफी के संपर्क में आने के पश्चात नाचने लगे। वहां कई लोगो का नाचना शुरू हो गया तथा नाचते नाचते 35 लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम करने पर पाया गया कि इनकी मौत अत्यधिक थकान तथा High blood pressure के कारण हुई है। यह बात यहीं नहीं थमी पूरे शहर में अलग अलग स्थानों से ऐसे नाचने की खबर आने लगी।

     इस दौरान भी फ्राउ ट्राफी नाच रही थी। वहां के प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने की कोशिश गई परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ तथा करीब 400 लोगो की मौत हो गई और एक दिन अचानक नाचते हुए लोगों ने नाचना बंद कर दिया। वहीं फ्राऊ ट्रॉफी ने भी नाचना बंद कर दिया। ये सब देखकर इसे Dancing Plague का नाम दिया।

आप पढ़ रहे है Namaste Bharat AJ  नमस्ते भारत ए जे

यह भी पढ़े।

10 Interesting facts about Human Brain In Hindi

 

 

2Alien Hand Syndrome in hindi



यह बीमारी भी बहुत अलग है। इस बीमारी में मनुष्य का एक हाथ उसके नियंत्रण में नहीं रहता तथा स्वयं कुछ ना कुछ करने लग जाता है जैसे कि उसे कोई ओर नियंत्रित कर रहा हो। इसलिए ही इसे
Alien Hand Syndrome एलियन हैंड सिंड्रोम कहते है। एक बार एक बुजुर्ग महिला चिकित्सक के पास एक समस्या लेकर गई उसने बताया कि जब वह टीवी देख रही थी तभी उसका बायां हाथ अपने आप कार्य करने लग गया तथा उसके चेहरे की ओर देखने लगा। उसके अनुसार उसका बायां हाथ उसके नियंत्रण में नहीं था तथा उसे कोई ओर नियंत्रित कर रहा था।

 

Causes of alien hand syndrome एलियन हैंड सिंड्रोम होने के कारण

Alien hand syndrome स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर के कारण हो सकता है यह कैंसर के कारण भी उत्पन्न हो सकता है। तथा यह ब्रेन सर्जरी के कारण भी उत्पन्न होता है मिर्गी के ऑपरेशन से भी यह उत्पन्न हो सकता है। यह सब मस्तिष्क द्वारा ही किया जाता है परन्तु व्यक्ति को इसकी खबर नहीं लगती।

     इसका अभी तक कोई उपचार नहीं मिल पाया है परन्तु इसके उपचार के लिए खोज जारी है।

 

एलियन हैंड सिंड्रोम के बारे में तथ्य, Facts about alien hand Syndrome

 

·      Alien hand Syndrome पहली बार 1909 में पाया गया था।

·      एलियन हैंड सिंड्रोम आमतौर पर बाएं हाथ या कम काम आने वाले हाथ को प्रभावित करता है।

·      Alien hand Syndrome के कुछ मामलों में हाथ ने व्यक्ति की जान लेने की भी कोशिश की है।

आपका बहुत धन्यवाद Namaste Bharat AJ, नमस्ते भारत ए जे पर आने के लिए।

हमसे संपर्क करने के लिए Contact Us पर क्लिक करें। तथा जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

    

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. The true distribution of mC generated by the websites comply with a power-law decay with an exponent of 2 . Meanwhile, extra in-depth} look at at|have a glance at} the fitted exponents listed above provides us two empirical exponents of 1.423 and 1.881, both 1xbet of that are smaller than 2. The smaller exponents reveal that gamblers consider that they have a bigger probability to win a high-odds game than they really do. Or equivalently, it means the gamblers over-weight the profitable probability of low-probability games.

    जवाब देंहटाएं

Close Menu