Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

How to submit your website to search engines in hindi

 

How to submit your website to search engines in hindi
सर्च इंजन में अपनी वेबसाईट कैसे सबमिट करें ।

 आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।

आज हम जानेंगे।

सर्च इंजन काम कैसे करते है (How do search engines work in hindi)

क्रोलिंग तथा इंडेक्सींग क्या है (What is Crawling and Indexing in hindi)

वेबसाईट को सर्च इंजन में इंडेक्स कैसे करें (How to index website in search engine in hindi)

 

How to index website in search engine in hindi

हममें से कई लोग स्वयं की वेबसाईट बना लेते है या किसी वेब डेवलपर से बनवाते है परंतु उन्हे ये पता नहीं होता की इसे सर्च इंजन में कैसे दिखाए। चूंकि हमारी वेबसाईट पर 50% से अधिक ट्राफिक केवल सर्च इंजन द्वारा लाया जाता है इसलिए हम इसे अनदेखा भी नहीं कर सकते । अगर आप अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाना चाहते है तथा अपने उत्पाद को ऑनलाइन बाजार में बेचना चाहते है तो आपके उत्पाद तथा वेबसाईट सर्च इंजन में दिखने चाहिए अगर कोई आपके उत्पाद या वेबसाईट के अनुरूप सर्च करता है तो वहाँ आपकी वेबसाईट दिखनी चाहिए तभी तो आपके उत्पाद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचेंगे तथा बिकेंगे ।

इसलिए आज हम बात करेंगे की अपनी वेबसाईट को सर्च इंजन पर कैसे दिखाए ?


सर्च इंजन काम कैसे करते है (How do search engines work in hindi)

खोज इंजन या सर्च इंजन आपकी वेबसाईट पर अपने बोट्स भेजकर आपकी वेबसाईट पर मौजूद जानकारी को इकट्ठा करते है तथा किसी व्यक्ति के प्रश्न पूछे जाने पर यह निर्णय लेते है की कौन सी वेबसाईट पर किसी विशिष्ट प्रश्न का कितनी अच्छी तरह से उत्तर दिया हुआ है । वे ये काम खोज इंजन के इंजीनियर द्वारा लिखे गए एल्गोरिदम के कारण कर पाते है ।  

 

How do search engines work in hindi

यह भी पढे। 

Windows keyboard shortcut keys in hindi

Best programming languages for Web Development 2021


क्रोलिंग तथा इंडेक्सींग क्या है (What is Crawling and Indexing in hindi)

सर्च इंजन वेब पर क्रोलिंग करके नए वेबपेज को खोजता है तथा उन पेजों को बिल्कुल सही अनुक्रमणिका (लाइन से) जोड़ देता है इसे ही इंडेक्सींग कहते है।  यह काम गूगल अपने गूगलबोट (Googlebot) द्वारा करवाता है। दूसरे सर्च इंजन भी इसी प्रकार अपने बोट्स का उपयोग करते है ।

 

वेबसाईट को सर्च इंजन में इंडेक्स कैसे करें (How to index website in search engine in hindi)

हम इस लेख में वेबसाईट को इंडेक्स करने के लिए गूगल के एक फ्री टूल का उपयोग करना सीखेंगे इन टूल्स को वेबमास्टर टूल्स (Webmasters tool) कहा जाता है।

    आप गूगल पर सर्च करें “Webmaster tool” या “Google search console”।

Webmaster tool and Google search console



 

     दिखाए गए परिणामों में आपको Google search console पर जाना है । google search console पर जाने के बाद आपको अपने वेब पेज को इन्स्पेक्ट करना है जिससे हमें पता लगता है की आपका वेबपेज पहले से ही गूगल पर इंडेक्स है या नहीं या इंडेक्स होने लायक है या नहीं। ये थोड़ा समय ले सकता है। इन्स्पेक्शन पूरा होने के बाद आपको “Request indexing” बटन पर क्लिक करना है यह भी आपका थोड़ा समय ले सकता है इसके पूरा होने के बाद 24 घंटे या उससे काम समय आपकी वेबसाईट या वेबपेज गूगल पर दिखने लगेगा । यह अपनी वेबसाईट के नए पेज को गूगल पर जल्द इंडेक्स करने का अच्छा तरीका है ।

     Search console का उपयोग करने से पहले आपको अपनी वेबसाईट में robots.txt, noindex tag, sitemap के बारे में जानना आवश्यक है आप इस लिंक Indexing पर जाकर सारी जानकारी पा सकते है।  

आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste BharatAJ | नमस्ते भारत ए जे  पर आने के लिए।

और भी जानकारी के लिए tech पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।

 

 यह भी पढे। 

Windows keyboard shortcut keys in hindi

Best programming languages for Web Development 2021

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu