आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।
हम सभी जानते है की गूगल आज केवल सर्च इंजन ही नहीं
है
। ये आई टी सेक्टर का सबसे बड़ा नाम है तथा दुनिया के कई प्रोजेक्ट तथा कॉम्पनियों पर
अपनी नजर रखता है तथा उनमे निवेश भी करता है ।
बीते वर्ष
जुलाई में गूगल ने रिलायंस जिओ में $4.5 बिलियन का निवेश किया था तथा उसमे 7.73 प्रतिशत
की हिस्सेदारी ली थी । यह निवेश इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत पहला निवेश था ।
इसी प्रकार इस बार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट
के अनुसार गूगल, भारती एयरटेल में कई हजार करोड़ निवेश करने की राह पर है । भारत में
इन दिनों दूरसंचार कॉम्पनियों की हालत अच्छी नहीं है तथा अधिकतर कंपनियां अपने लिए
निवेशकों की तलाश कर रही है ऐसे में गूगल का भारती एयरटेल में निवेश करना शेयर होल्डर्स
के लिए अच्छी खबर हो सकती है ।
यह भी पढे ।
Best programming languages for Web Development 2021
आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste BharatAJ | नमस्ते भारत ए जे पर आने के लिए।
और भी आर्थिक समाचार तथा तकनीकी समाचार पाने के लिए NBAJ NEWS पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ