Namaste Bharat AJ

Namaste Bharat AJ

Google is investing in Airtel

 

गूगल कर रहा है एयरटेल में निवेश
Google is investing in Airtel | NBAJ NEWS

आपका एक बार फिर स्वागत है Namaste Bharat AJ | नमस्ते भारत ए जे पर।


google invest in india


हम सभी जानते है की गूगल आज केवल सर्च इंजन ही नहीं है । ये आई टी सेक्टर का सबसे बड़ा नाम है तथा दुनिया के कई प्रोजेक्ट तथा कॉम्पनियों पर अपनी नजर रखता है तथा उनमे निवेश भी करता है ।

     बीते वर्ष जुलाई में गूगल ने रिलायंस जिओ में $4.5 बिलियन का निवेश किया था तथा उसमे 7.73 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली थी । यह निवेश इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत पहला निवेश था ।

google invest in india

      इसी प्रकार इस बार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल, भारती एयरटेल में कई हजार करोड़ निवेश करने की राह पर है । भारत में इन दिनों दूरसंचार कॉम्पनियों की हालत अच्छी नहीं है तथा अधिकतर कंपनियां अपने लिए निवेशकों की तलाश कर रही है ऐसे में गूगल का भारती एयरटेल में निवेश करना शेयर होल्डर्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है ।

यह भी पढे । 

Best programming languages for Web Development 2021


आपका बहुत बहुत धन्यवाद Namaste BharatAJ | नमस्ते भारत ए जे  पर आने के लिए।



और भी आर्थिक समाचार तथा तकनीकी समाचार पाने के लिए NBAJ NEWS पर क्लिक करें तथा हमसे संपर्क करने के लिए contact us पर क्लिक करें।


                                             Bollywood Namaste Bharat AJ
                                            Financial Namaste Bharat AJ 
                                            Politics Namaste Bharat AJ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu