सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व दीपावली इस वर्ष 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष के कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीवाली का त्योहार मनाया जाता है इस वर्ष यह 24 अक्टूबर को है। इस कारण इस वर्ष दीवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
इस वर्ष माता लक्ष्मी तथा भगवान श्री गणेश की पूजा का शुभ समय शाम की 06 बजकर 54 मिनिट से रात 08 बजकर 18 मिनिट तक है ।
दीवाली के पहले दिन धनतेरस का
त्यौहार मनाया जात है। इस दिन धन व समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि तथा भगवान कुबेर की पूजा की जाती है । भारत
में इस दिन नई चीजें खरीदना बहुत शुभ माना जाता है । इसलिए भारत में पूरे वर्ष में
इसी दिन सबसे ज्यादा खरीददारी होती है । यह त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की
त्रयोदशी को मनाया जाता है।
दीपावली के दूसरे दिन रूप चौदस का त्यौहार मनाया जाता है । इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान कर रूप, यश तथा सौभाग्य के लिए भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन विशेष रूप से महिलायें सजती सँवरती है इसलिए इस दिन श्रंगार के सामान की सबसे अधिक बिक्री होती है । यह त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है।
दीवाली का तीसरा दिन इन पाँच
दिनों का सबसे महत्वपूर्ण दिन है । इसी दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है । इस
दिन माता लक्ष्मी तथा भगवान गणेश की पूजा की जाती है । दीवाली का पर्व कार्तिक माह
के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है, इस बार यह तिथि 24 अक्टूबर 2022, सोमवार गुरुवार को आ रही है। इसलिए इस बार दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाया
जाएगा।
इस वर्ष माता लक्ष्मी तथा भगवान श्री गणेश की पूजा का शुभ समय शाम की 06
बजकर 54 मिनिट से रात 08 बजकर 18 मिनिट तक है ।
दीवाली के चौथे दिन भगवान
गोवर्धन की पूजा की जाती है । इस दिन गोबर से गोवर्धन बनाकर उनकी पूजा की जाती है
। इस दिन पशुओं की पूजा की जाती है विशेष रूप से गौ माता (दिन में) तथा बैलों को
(रात में) पूजा जाता है । यह पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को
मनाया जाता है ।
दीपावली के पाँच दिनों के
दीपोत्सव का यह आखिरी दिन होता है इस दिन यम ने बहन यमुना को रक्षा का वचन दिया था
इसलिए इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है । इस दिन बहनों के द्वारा भाइयों के मस्तक
पर तिलक किया जाता है तथा बहने अपने भाई की विजय की कामना करती है । यह पर्व
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
इस प्रकार से पाँच दिनों का दीपोत्सव मनाया
जाता है । आपको तथा आपके परिवार को नमस्ते भारत ए
जे की ओर से
दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ तथा आप पर माता लक्ष्मी तथा भगवान श्री गणेश जी
की कृपा बनी रहे ।
Copyright (c) 2023 Namaste Bharat AJ All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ